Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोई यंत्र नहीं * कोई मंत्र नहीं * कोई तंत्र नहीं * सिर्फ विज्ञान * मनोविज्ञान * वास्तु और ज्योतिष का प्रयोग

 



मन्त्र साधना एवं उपासना के सहज एवं शास्त्रोक्त मार्ग को जन सुलभ करना तथा राष्ट्र -समाज की निष्काम भाव से सेवा करना ! पिछले 25 वर्षों से आपने अनेक मन्त्र साधनाएं की है तथा जो ज्ञान उपलब्ध हुआ , उसे सहज भाव से समाज को अर्पित करते हुए अधिक से अधिक जन कल्याण के शुभ कर्म में लगें रहना ही आपका मुख्य जीवन लक्ष्य है ! इसके साथ ही भारतवर्ष का सर्व प्रकार के उत्थान और कल्याण हो , यही आपके ह्रदय की मुख्य आकांक्षा है ! वैदिक एवं सनातन ऋषि- मुनियों का ज्ञान – विज्ञान जन सुलभ हो , इसके लिए स्वामी जी गुरुकुल की स्थापना का भी लक्ष्य रखें है , जहाँ उच्च कोटि के आध्यात्मिक ज्ञान और साधना में उन्नत ब्रह्मतेज से युक्त साधक निर्मित हो सकें ! ज्ञान के साथ साधना तप न हो तो वह ज्ञान जनउपयोगी नही बन पाता ! इसलिए गुरु सान्निध्य में रहकर ज्ञान के साथ – २ तप का भी अर्जन हो , यह आवश्यक है ! इसलिए प्राचीन शिक्षा पद्धति के अधिक से अधिक गुरुकुल हो , ऐसी आपकी आतंरिक आकांक्षा है !